मुंगेर सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा 01 करोड़ की लागत से निर्मित 01 हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट के सर्विसिंग और कम्प्रेशर मशीन की खराबी के कारण पिछले एक माह से बंद पड़ा है। ऑक्सीजन प्लांट का सर्विसिंग नहीं होने और कम्प्रेशर मशीन खराब रहने के कारण प्लांट से उत्सर्जित होने वाले ऑक्सीजन का प्यूरिटी सही नहीं रहने के कारण ऑक्सीजन प्लांट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट का सर्विंसिंग कराने और कम्प्रेशर मशीन की खराबी को ठीक करने के लिए इंजीनियर द्वारा 1.07 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। लेकिन ऑक्सीजन प्लांट के मरम्मत और सर्विसिंग मद में आवंटन नहीं रहने के कारण ऑक्सीजन प्लांट बंद है। सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन कन्सन्टेटर मशीन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। परंतु एसएनसीयू वार्ड और आईसीयू वार्ड जहां डीटाईप जम्बो ऑक्सीजन सिलिण्डर का कनेक्शन है वहां खरीद कर ऑक्सीजन सिलिण्डर की आपूर्ति अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड में भर्ती सीरियस मरीज जिसे ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है, वैसे मरीज को डाक्टर की सलाह पर जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन सिलिण्डर की खरीदारी कर अस्पताल प्रबंधन जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजर उपलब्ध कर रहा है। सीएस पीएम सहाय ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट की सर्विसिंग और कम्परेशन मशीन मरम्मत मद में अस्पताल के पास आवंटन नहीं है। इंजीनियर द्वारा 1.7 लाख का स्टीमेट तैयार कर दिया गया है। इंजीनियर द्वारा दिए गए स्टीमेट के अनुसार आवंटन की मांग जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति से की गई है। फिलहाल अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कन्सनटेटर मशीन से मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलिण्डर खरीद कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।