मुंगेर: सदर अस्पताल में पेशेंट की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन, मृतक के परिजनों ने हाइवे जाम कर की मुआवजे की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बीती देर शाम कसीमबाजार थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार को उसके परिजनों ने उस समय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया जब उसके दोनो पैर एका एक सुन पड़ गए। जिसके बाद देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई और मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और उसके द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन नहीं होना का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया।

देर रात पुलिस के द्वारा बीच बचाव के बाद मामले को शांत करवा कर लोगों को घर भेजा गया। वहीं परिजनों द्वारा आज सुबह भी लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई सहित मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 को डकरा नाला के पास जाम किया गया। मृतक के छोटा भाई संजय ने बताया की जिस वक्त मृतक को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया तो सिलेंडर में ऑक्सीजन ही नहीं था जिस कारण उसके भाई की मौत हो गई।

संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग भी कहू। उन्होंने कहा कि जब कहीं से आश्वासन नहीं मिला तो उन लोगों ने एनएच को जामा कर दिया। वहीं ड्यूटी पे तैनात डॉक्टर आशीष ने बताया की मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। जिसे ऑक्सीजन लगाया गया और परिजन क्या आरोप लगा रहे है उन्हें नहीं पता है। पर इलाज में कई कोताही नही बरती गई है ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article