मुंगेर समाहरणालय से 50 गज दूर फेंका पड़ा दर्जनों सीलबंद पेट्रोल भरा बोतल, कभी भी बन सकता है भयंकर विस्फोट का कारण।

Patna Desk

 

NewsPRLive–मुंगेर, समाहरणालय से महज 50 गज दूरी पर स्थित जिला बंदोवस्त कार्यालय के जेनरेटर कक्ष के पीछे फेंका पड़ा दर्जनों सीलबंद पेट्रोल भरा बोतल कभी भी भयंकर विस्फोट या अगलगी का कारण बन सकता है। सभी सीलबंद बोतल पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न पेट्रोल पंप के मैनेजर और सहायक नियंत्रक माप तौल का हस्ताक्षर भी दर्ज है। जो वर्ष 2006 का है।

हद तो यह है कि सीलबंद दर्जनों बोतलों में जिस स्थान पर पेट्रोल भरा बोतल फेंका पड़ा है, ठीक उसके बगल में जिला बंदोवस्त कार्यालय , जेनरेटर रूम और सामने जिला आपूर्ति कार्यालय तथा भूदान यज्ञ का कार्यालय है। ऐसे में अगर अतिज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल के कारण किसी तरह अगलगी की घटना घटती है तो इन कार्यालयों में रखे सभी कागजात व रिकार्ड जल कर राख हो सकते हैं।

लेकिन इन विभाग के अधिकारियों द्वारा ना तो इसकी शिकायत कहीं की गई और ना ही अतिज्वलनशील पेट्रोल की बोतलों को वहां से हटाने का जहमत उठाया गया। अन्य कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी अविनाश ने बताया की यह बोतल काफी दिनों से फेंका हुआ है पर इसमें पेट्रोल भरा ये पता नही था । साथ ही कहा की जिस विभाग का है उसे जल्द से जल्द यहां से हटवा लेना चाहिए । नही तो भयानक अगलगी हो सकती है ।

Share This Article