NEWSPR डेस्क। अग्निपथ के विरोध के इन चार पांच दिनों में अगर किसी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है तो वह है भारतीय रेल और उसपे सफर करने वाले यात्री। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार तीन दिनों से रेल के पूरी तरह से बंद होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना यात्रियों को कारण पड़ रहा है। किसी को इलाज करवाने के लिए जाना है किसी की परीक्षा छूट रही हुआ।
किसी को शादी का डेट आगे बढ़ गया। वही आज भी भारत बंद को ले जमालपुर स्टेशन से हो के गुजरने वाली सभी ट्रेन के रद्द या शाम के 6 बजे के बाद चलने की सूचना के बाद यात्रियों में काफी मायूसी छा गई है। वही ट्रेन पकड़ने आए स्टेशन यात्रियों ने बताया की आंदोलन का यह ढंग बिलकुल सही नही है ।इससे देश की जनता और देश की संपत्ति को ही नुकसान है।
आज सभी यात्री जरूरी काम रहनेंके वाबजूद अपने गंतव्य स्थान तक नही पहुंच पा रहे है । यात्री विकास ने बताया की जब वे स्टेशन आए तो पता चल की सभी ट्रेन रद्द है तो वे काफी मायूस हो गए। जरूरी काम को ले जाना था पर वे अब नहीं का पाएंगे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट