मुंगेर हिंसा की आंच अब बिहार के अन्य इलाकों में भी धधकने लगी है।मोकामा प्रखंड के हाथीदह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक प्रतिरोध मार्च निकाल कर मुंगेर डीएम और एसपी को बर्खास्त करने एवम प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया।बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथीदह से मरांची तक बाइक प्रतिरोध मार्च में शिरकत की और तानाशाही नहीं चलेगी का नारेबाजी भी किया गया वही आक्रोशित युवाओं ने लिपि सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।
वही युवाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की।बाइक प्रतिरोध मार्च में शामिल युवाओं ने मुंगेर हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की पुरजोर मांग की है।युवाओं का कहना है न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।वही चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से दुर्गा भक्तो पड़ गोली और लाठी चलाई गई इस से साफ होता है की तानाशाही कि सरकार हैं जनता कभी माफ़ नहीं करेगी।