मुंडेश्वरी धाम में समाजसेवी ने श्रद्धालुओं व गरीबों के बीच बांटा मिष्ठान।

Patna Desk

 

रविवार को चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है। जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो‌ गया है। हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर समाजसेवी शिवम कुमार ने रविवार भगवानपुर प्रखंड में स्थित पवरा पहाड़ी पर माँ मुण्डेश्वरी धाम परिसर में श्रद्धालुओं व गरीबों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। हिन्दू नववर्ष हम हिन्दू धर्म के लिए बहुत ही गौरवान्वित वर्ष रहता है। माता रानी इस नव संवत्सर के अवसर पर सभी के जीवन को सुख-समृद्धि, धन, वैभव और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण करें, यही प्रार्थना है। नववर्ष, वसंत के प्रारंभ तथा नई फसल के ये पर्व सभी को समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण करें। आपसी स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ बनाते हुए हम राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाएँ, यही प्रार्थना करते हुए।

आज हम लोगों ने मिष्ठान वितरण करके खुशी के साथ मनाया। शिवम ने बताया कि समाज के लिए हर समय मदद के लिए तत्पर रहते हैं लोगों की मदद के लिए हर साल ऐसे समाजहित के लिए कई विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहते है। कोई भी व्यक्ति जब उसके जरूरत का वस्तू मिलता है तो पाने वाले जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कुराहट व खुशी ला कर राहत व सहायता करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजित करने का मकसद जरूरतमंदों को हरसंभव मदद करना। इस कार्यक्रम के दौरान कई लोग उपस्थित रहें।

Share This Article