मुंडेश्वरी में श्रद्धालुओं और पुजारी व धार्मिक न्यास कर्मियों के बीच मारपीट मामले में एकतरफा कार्रवाई करने का पुलिस पर लगाया आरोप।

Patna Desk

 

बीते दिनों कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित पवरा पहाड़ी पर बिराज मान मां मुंडेश्वरी के दरबार में दर्शन पूजन के दौरान श्रद्धालुओं और वहां के पुजारियों व धार्मिक न्यास कर्मियों के बीच मारपीट मामले में कैमूर पुलिस पर एक तरफा करवाई करने का आरोप लगाया गया है इसको लेकर कैमूर जिले के भभुआ शहर के पूर्व नगर सभापति जॉनी आर समेत कई लोगों ने लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी से की है। किए गए शिकायत में बताया कि 10 मार्च को मुंडेश्वरी दरबार में बकरा चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं व धार्मिक न्यास के उपस्थित कर्मियों और पुजारी के बीच मारपीट हुआ था। इस मामले में कुदरा के रहने वाले शकुंतला देवी, राजू केसरी, मनोज केसरी, गोविंद केसरी, कृष्णा केसरी को एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जो न्याय संगत नहीं है। डीएम श्री नवदीप शुक्ला को दिए गए आवेदन में आग्रह किया गया है कि मां मुंडेश्वरी दरबार में पूजा के दौरान श्रद्धालुओं व्यवस्थापक और पुजारी के बीच जिस कारण से मारपीट हुआ है। उस मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आवेदन में आग्रह यह भी किया गया है कि उस मामले में अपने स्तर से दोषियों को सजा दिलाने की कृपा की जाए ताकि देश के किसी भी कोने से श्रद्धालु धाम में आने से हिचक न पाए ।

Share This Article