NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज प्रखंड के धांधीबेलारी पंचायत में मुखिया अन्नु कुमारी ने पंचायत के विकास के नाम पर वार्ड सदस्य से कई फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में धांधीबेलारी पंचायत के वार्ड 4 के विणा देवी ने बताया कि वार्ड के विकास के नाम पर मुखिया अन्नु कुमारी ने सादा कागज सहित अन्य 16 कागजातों में हस्ताक्षर करा लिये।
जब पंचायत का कोई काम नहीं हुआ तो मुखिया अन्नु कुमारी से पूछा गया तो कहा कि हमारे पति गुंजन कुमार से पूछ लिजिए। तभी मुखिया पति गुंजन कुमार से पूछा तो कहा कि घर आकर मिलें। तभी कुछ देर बाद गुंजन कुमार ने कहा कि आपको एक सौ जगह हस्ताक्षर करवाएंगे। ये आपको करना होगा। इसके साथ ही वार्ड 1 के सदस्य प्रभात कुमार ने बताया कि मुखिया द्वारा पंचायत में कोई काम सही से नहीं हो रहा।
जो भी काम हो रहा वह सिर्फ कागजात पर हो रहा हैं। एक बार भी पंचायत में आम सभा एंव ग्राम सभा नहीं लगाए गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में मुखिया द्वारा नाला निर्माण किया जा रहा है। जो सही से नाला निर्माण नहीं होने पर गांव मे जलजमाव कि समस्या हो रही है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर