NewsPRLive – भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक निकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे निकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी है।
घटना के बाद आसपास का माहौल खराब होता देख सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए, मौके पर जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने निकेश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक थी, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए घायल निकेश को भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया है।