मुखिया के होटल में चल रहा था नशे का कारोबार, छापेमारी में लाखों रुपये के अफीम तथा चरस बरामद, इस जिले का है मामला

Sanjeev Shrivastava

डीएन मौआर

औरंगाबादः नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने मुखिया के होटल तथा आवास से लाखो रुपये के अफीम डोडा तथा चरस हुआ बरामद किया है। उक्त कार्रवाई बारुण थाना के जोगिया गाँव में की गई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बारुण प्रखंड के टेंगरा पंचायत के मुखिया पति असगर अली के एनएच दो पर जोगिया मोड़ के पास गुरुनानक होटल चलते है। औरंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इन दिनों होटल से बड़े पैमाने पर अफीम डोडा व चरस का धंधा चल रहा है। जिसको लेकर आज अहले सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की गठन करते हुये छापेमारी की गई।

कार्रवाई के दौरान होटल तथा मुखिया के आवास के बगल के मकान खाली पड़े मकान से तीन केजी अफीम तथा तीन बोरी डोडा एवं चरस बरामद किया गया है। वहीं इस जुर्म में मुखिया के लड़के व भांजे को औरंगाबाद पुलिस मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने इस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाने वाली दो स्कॉर्पियो भी जब्त किया है। जबकि इस बिन्दु पर मौके पर उपस्थित सदर( एसडीपीओ) से वार्ता करने की कोशिश कि गई तो उसने इस बिन्दु पर फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया।

Share This Article