बिहार में बढ़ते अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। लूट ,हत्या , मोबाइल फोन के माध्यम से धमकी सहित अन्य जघन्य अपराध का बोलबाला है। अपराधी आये दिन नई नई घटनाओं को अंजाम दे पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौतियां दे रखा है। अपराधिक घटनाओं के अलावा धमकियों से आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। बीती रात गांव पिपरा में एक बाईक पर सवार दो अपराधियों को साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश जो विशुनपुरा के मुखिया रीमा देवी के पति बबलू ठाकुर पर हमले के नियत से आए थे।अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर पिपरा गांव निवासी विक्की कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है।आवेदन मे बताया है कि बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी सवार होकर मेरे भाई के दरवाजे पर आये तथा जैसे ही भाई की नजर बदमाशों पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए अपने घर के अंदर चले गए । इस बीच ग्रामिणो ने साहस का परिचय देते हुए खदेड कर बाइक सहित दो को पकड़ लिया तथा पिपरा पुलिस के हवाले कर दिया।जबकि तीसरे अपराधी के हथियार से लैस था हथियार का भय दिखा फरार होने में सफल रहा।