मुखिया पर जानलेवा हमला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, चुनावी रंजिश का मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भले ही पंचायत चुनाव बिते महिनों हो गए पर चुनावी सरगर्मी खत्म नहीं हुई। ताजा मामला रोहतास के कोचस प्रखंड क्षेत्र के नौवां पंचायत के दैदहा का है। जहां चुनावी रंजिश के कारण वर्तमान मुखिया रामाकांत साह पर चुनाव में हारे प्रत्याशी महेंद्र साह के परिवार के लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।

घायल मुखिया को स्थानीय लोगों एवं परिवार के लोगों की मदद से दिनारा सीएचसी में इलाज कराया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं इस दौरान दिनारा थाना में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखिया के समर्थकों के द्वारा आरा मोहनिया पथ कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी।

वहीं दिनारा थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा जल्द ही गिरफ्तारी की आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया फिलहाल घायल का इलाज सासाराम के निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है उधर पुलिस कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

डेहरी ऑन सोन से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article