मुखिया पर पंचायत सरकाए भवन को मयखाना बना देने का लगा आरोप।

Patna Desk

औरंगाबाद मे एक मुखिया पर पंचायत सरकाए भवन को मयखाना बना देने का आरोप लगा है।मामला मदनपुर प्रखंड के एरकी कला पंचायत से जुड़ा है जहाँ निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन मे मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चौधरी ने शराब और मुर्गे की पार्टी की तैयारी कर रखी थी मगर ग्रामीणों की पहल पर मुखिया प्रतिनिधि की मंशा पर पानी फिर गया।सुच्ना पाकर एरकी कला पहुंची पुलिस ने जब निर्माणाधीन भवन की तलाशी ली तो वहां से 3 बोतल शराब तथा 2 ज़िंदा मुर्गा बरामद किया।

हलाँकि,पुलिस के पहुँचने से पहले ही मुखिया तथा मुंशी वहां से फरार हो गये मगर पुलिसिया पूछताछ मे दोनों चीजें मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा लाये जाने की बात सामने आयी है।वहीं ग्रामीण बताते हैँ कि मुखिया प्रतिनिधि और उनके गुर्गे हर रात यहाँ शराब पार्टी करते हैँ।जबकि मुखिया प्रतिनिधि इस बात से इंकार करते हैँ और बताते हैँ कि उन्हे फंसाने की यह एक साज़िश है। इधर पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच मे जुटी है।

Share This Article