NEWSPR डेस्क। पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नालंदा में एक बार फिर से शराबियों के झुंड द्वारा शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि नगरनैसा थाना इलाके के एक ऐसा मोहल्ला जहां शराब की नदी बहती है। घर में बैठकर शराब धंधेबाज शराब पिलाते हैं। वहीं इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो नगरनौस थाना इलाके के पुरानी थाना के पीछे मुशहरी टोला का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शराबियों से लेकर बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। नीतीश कुमार द्वारा किया गया शराबबंदी और शराब बंदी कानून को लगातार इन लोगों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि जहरीली शराब से कई बार नालंदा में भी कई लोगों की जान चली गयी है। बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आते हैं और ना माफिया शराब बेचने से बाज आ रहे हैं। शराबियों की हिम्मत तो देखिए पुराना नगरनौसा थाना के पीछे शराबी शराब का सेवन करते हैं। शायद यह शराबी खुद सेफ महसूस करते होंगे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा