मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जब उनके गृह जिले से आई शिकायत, कहा- इस मामले को देखने खुद जायेंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 साल बाद फिर से जनता दरबार शुरू किया है। इस सीजन के जनता दरबार का आज दूसरा दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री के पास कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। उनके गृह जिले से भी एक शिकायत सामने आई है, जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इस मामले को खुद जाकर देखेंगे।
दरअसल जनता दरबार में नालंदा के गिरियक से आये एक शख्स ने शिकायत की है कि बाजार के नाली का पानी निजी जमीन में गिरता है। जबकि सरकारी पईन का अतिक्रमण किया गया है। इस पर सीएम नीतीश ने आश्चर्य जताया और कहा कि हम तो उधर जाते रहते हैं कहां कोई शिकायत किया है, उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। तुरंत अधिकारियों से कहा कि इस मामले को देखिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना खत्म होगा तब हम वहां आयेंगे और देखेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसे नोट कर लीजिए।

Share This Article