मुख्यमंत्री के जनता दरबार में खगड़िया से पहुंचे शख्स ने की शिकायत, नीतीश कुमार भी रह गये भौचक्के, अधिकारियों को जांच के दिये निर्देश, जानिये पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगा रहे हैं। वो सैकड़ों की संख्या में फरियादियों से मिलते हैं और उनकी फरियाद सुनते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने इस तरह की शिकायतें भी आ जाती है, जिसपर मुख्यमंत्री को भी विश्वास नहीं होता। अधिकारियों को तुरंत वो मामले की जांच के निर्देश देते हैं। ऐसा ही एक मामला खगड़िया से आया।

खगड़िया के परबत्ता से आये एक शख्स ने शिकायत की है इंदिरा आवास योजना का लाभ जानबूझ कर नहीं दिया जा रहा। किसी ने साजिश कर मेरे यहां लैंडलाइन नंबर के बारे में शिकायत कर दी। इस आधार पर उनका आवेदन खारिज कर दिया गया है। जबकि इस तरह की कोई बात नहीं वे बहुत ही गरीब हैं और झोपड़ी में रहते हैं। इस पर सीएम नीतीश ने गहरी आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी को फोन लगाया। उन्होंने कहा कि पूरे मामेल को देखिए और जांच कराइए कि किसने इनके नाम पर टेलिफोन का लैंडलाईन नंबर जुड़वा दिया। जिस आधार पर इनका आवेदन खारिज किया गया है।

 

 

Share This Article