मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंदर बन रहे रोड में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बगहा से है जहां यूपी बिहार सीमा पर स्थित ठकराहा प्रखण्ड के नौका टोला से गुरवलिया को जोड़ने वाली निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। दरअसल मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तक़रीबन 2 करोड़ की लागत से मोतीपुर पंचायत के हरखटोला व नौका टोला में पक्की सड़क का निर्माण कार्य विगत वर्षों शुरू किया गया।

जो तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। इधर, पौने दो किलोमीटर लंबे इस सड़क निर्माण कार्य को आनन फानन में मिट्टी पसार व गिट्टी डालकर कालीकरण किया जा रहा है जहां न तो कोई विभागीय अधिकारी हैं और ना ही संवेदक बल्कि मुंशी व मजदूरों से बग़ैर बोल्डर पिचिंग व रोलर चलाये कार्य पूरा किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोक कर प्रशासन व विभाग से जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

बता दें कि गण्डक दियारावर्ती इलाके से यूपी औऱ बिहार को जोड़ने वाली ठकराहा प्रखण्ड के मोतीपुर पंचायत में इस मुख्यमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य विजय राज मेवाड़ कंस्ट्रक्शन के जिम्मे 2019 में सौंपा गया था जो 3 वर्ष बाद भी आधा अधूरा है। इधर, ग्रामीणों की शिकायत के बाद कार्य आनन फानन में गुणवत्ता को ताक पर रखकर पूरा किया जा रहा था। यही वज़ह है कि लोगों ने कार्य रोक दिया है और नाराज़ ग्रामीण गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग कर रहे अब तक हुए कार्यो की जांच को लेकर सड़क पर उतर आए हैं ।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article