CM योगी के नक्शे कदम पर बिहार के मुख्यमंत्री, बदलेगा बिहार के इस रेलवे स्टेशन का नाम, केंद्र ने स्वीकारा नीतीश सरकार का ये प्रस्ताव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगीआदित्य नाथ का नामकरण वाला मॉडल भा गया है। जिसकी कवायद अब बिहार में भी शुरू कर दी गई है। खबर बिहार के बक्सर से जुड़ी है। जहां रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रहमेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने की मुख्यमंत्री ने मांग की थी। बता दें कि नीतीश कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर इस बात की अनुशंसा की थी। जिसे लेकर केंद्र ने अपनी अनापत्ति दे दी है। केंद्र ने उनकी इस मांग पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।

यानी कि बक्सर के इस रेलवे स्टेशन का नाम अब बदल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की अनुशंसा के आलोक में कार्रवाई करते हुए रेल मंत्रालय भारत सरकार ने गृह मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखा। जिसमें रेल मंत्रालय ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा ब्रहमेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करने के संबंध में अपनी अनापत्ति दी है।

उन्होंने नीतीश कुमार की इस अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है और उनकी इस मांग पर किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं जताई है। योगी आदित्यनाथ की तरह बिहार के मुख्यमंत्री भी अब नामकरण पर जोर दे रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने पहली अनुशंसा भी कर दी है। यानी कि अब रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाएगा। जिसकी जल्द ही कवायद भी शुरू हो जाएगी।

Share This Article