मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे गया, मां सीता पथ का विधिवत किया उद्घाटन,पितृपक्ष मेले कि तैयारियो का लिया जायजा।

Patna Desk

गया जी में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला,2023 में मात्र 19 दिन से रह गए हैं पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन तत्पर है स्वयं सुबहे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सजग है और स्वयं अधिकारियों के साथ मेले में आने वाले पिंडारियों को कोई दिक्कत ना हो इसकी बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे और कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। गया आगमन पर सबसे पहले उन्होंने भी बीपार्ड के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया इस कार्यक्रम के बाद सीता कुंड के पास बने नवनिर्मित मां सीता पथ का उद्घाटन किया सीता कुंड से वे नाव से फल्गु नदी पार कर विष्णुपद मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु चरण चिन्ह पर मत्था टेका इसके बाद वह वे 1080 तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए 120 करोड रुपए की लागत से 4.38 एकड़ में 5 मंजिला बनने वाली गयाजी धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । इस मौके पर up मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत , आईटी मंत्री, मो०इशराइल मंसूरी, जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सांसद विजय मांझी पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डा प्रेम कुमार जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा तथा कई गण्यमान्य नेता सामिल हुए ।

Share This Article