मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क़रीब 76 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर शिवहर आए जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। देवकली धाम मंदिर मैं बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की। वही जिले में पर्यटन को देखते हुए मंदिर की विकास को लेकर 70 करोड़ की लागत से मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर शिलान्यास किया।

 

मंदिर निर्माण के विकसित को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा 2 मिनट का फिल्म भी मुख्यमंत्री को दिखाया गया। जिला सम्हरणालय परिसर में बरसों से बनकर तैयार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिवहर निर्माता स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा के प्रतिमा को भी उन्होंने अनावरण किया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओ ने नारा लगाते हुए कहा कि देश का पीएम कैसा हो

 

नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। शहर में बरसों से पानी निकासी की समस्या बनी थी। जिसका भी आज शुभारंभ नीतीश कुमार के हाथों करोड़ों की लागत हुआ।

 

मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर , प्रभारी मंत्री मोहम्मद जामा खां, एमएलसी खालिद अनवर, विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक संजय गुप्ता, जदयू जिला प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान, नगर सभापति राजनंदन सिंह , सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे

Share This Article