मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नालंदा के कार्यकर्ताओ मे खुशी।

Patna Desk

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। अस्थावां प्रखंड में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद की अगुवाई में जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं के साथ रंग गुलाल एवं मिठाई एवं आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई भी दी। JDU प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। नीतीश कुमार की अगवाई में लगातार बिहार विकास की ओर अग्रसर है शिक्षा बिजली सड़क कानून व्यवस्था में चार चांद लगाने का काम किया । चाहे कोई भी योजना हो नीतीश कुमार के द्वारा उन सभी योजनाओं को समाज के हर तब के तक पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने कहा की 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया एलाइंस को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन को बढ़ाने में नीतीश कुमार की भूमिका सबसे बड़ी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

 

Share This Article