मकर सक्रांति के छुट्टी के दिन भी नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर रहुई प्रखंड के सुपासंग उफरौल और इतासंग भादवा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण किया। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहुई प्रखंड में संभावित समाधान यात्रा को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने पदाधिकारियों के साथ कई इलाकों का क्षेत्र भ्रमण किया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा इतासंग भदवा पंचायत में करीब आधे घंटे तक घूम घूम कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई घरों में जाकर ग्रामीणों से पूछा आपके घर में सात निश्चय का पानी आता है क्या। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में भी जिलाधिकारी के समक्ष सुनाने का काम किया कई ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या नली की समस्या और अतिक्रमण की समस्या के बारे में भी रूबरू कराया। डीएम के आगमन को लेकर उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रहूई जिला बंदोबस्त पदाधिकारी काफी सक्रिय दिखाई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि हमारे द्वारा इस तरह का रूटीन चेकअप लगातार अपने क्षेत्र में किया जाता है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर और हर सप्ताह रेगुलर निरीक्षण किया जाता है उन्होंने कहा कि इस दौरान इस पंचायत में पानी की समस्या नाले की समस्या समेत कई समस्याओं के बारे में सुना और इसे दूर करने का निर्देश अपने पदाधिकारियों को दिया इस दौरान इस इलाके में जीविका भवन का भी निर्माण किया जाएगा।