मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ भागलपुर में प्रदर्शन, समाज सुधार अभियान के दौरान छात्रों ने घेरा, तीन छात्र गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान के दौरान उनके पहुंचने पर सीएम के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि सभी छात्र मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे। जिस दौरान ही पुलिस ने उनको खदेड़ दिया।

दरअसल छात्र संगठन आईसा के कार्यकर्ता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तिलकामांझी चौक पहुंचे। इसी दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तिलकामांझी चौक पर तैनात सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस बल की सहायता से प्रदर्शन कर रहे तीनों छात्र को अपनी हिरासत में ले लिया ।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article