मुख्यमंत्री नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित लोग, नालंदा में मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर मुखिया ने किया हवन पूजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए। उनके संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद से समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में बुधवार को नालंदा के रहुई में प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुखिया के द्वारा रहुई थाना के सामने स्थित शिव मंदिर के परिसर में हवन पूजन किया गया ताकि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हो जाएं और देश में कोरोना की लहर खत्म हो।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति की शुरुआत रहुई प्रखंड की चंद गलियों से ही की थी। इस दौरान पंडितों ने मंत्र उच्चारण के साथ मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की गई। इस संबंध में मौके पर मौजूद रहे प्रखंड जदयू के अध्यक्ष विनोद मुखिया ने बताया सीएम के बीमार होने के कारण विकास की गाड़ी रुक गयी है।

इस महामारी से बचने के लिए और इस महामारी को भगाने के लिए यह हवन किया गया है। देश और प्रदेश में जिस तरीके से कोरोना का कहर जारी है, वहीं, जिस तरह से लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं, इसको लेकर तमाम जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हवन किया। जल्द से जल्द बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ठीक हों, यही कामना की गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article