मुख्यमंत्री नीतीश के हेलीकॉप्टर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग, सहकारिता मंत्री ने बताई वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री बने बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को गया के अतिथि गृह सभागार में कहा कि बिहार सरकार ने मुझे सहकारिता मंत्री का दायित्व दिया है। जिसके तहत सहकारिता विभाग में कार्य करने का मौका प्रदान हुआ है। किसानों एवं युवाओं के लिए कई योजनाएं हैं। जिससे युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है।

इसके साथ ही साथ किसानों के होने वाली समस्याओं को भी सहकारिता विभाग के माध्यम से दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में सूखाग्रस्त की स्थिति देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा था। जिसके तहत मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर को अचानक गया एयरपोर्ट पर उतारा गया और मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गया से पटना के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से जाते हुए मुख्यमंत्री गया से लेकर पटना तक की खेतों की स्थिति का जायजा लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी है। जिसमें 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर है।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार अब अच्छे तरीके से बिहार में चलेगी और बिहार को विकास के रास्ते लेकर जाएगी ।इस मौके पर उनके निजी सहायक शाहनवाज हुसैन ,संजू श्रीवास्तव ,राजद नेता जसराज के अलावे कई नेता उपस्थित थे।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article