NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश सोमवार को राबड़ी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत राजद परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद लालू उनकी सेहत की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने लालू के स्वस्थ रहने की कामना की। इस दौरान सीएम बोले कि उनसे कई मामलों पर बातचीत हुई है।
उन्होंने कहा कि आज 6:00 बजे राहुल गांधी से उनके मुलाकात होगी और विपक्ष के कई नेताओं से ही मुलाकात होगी। नीतीश ने कहा मैं हमेशा जाता रहता हूं। उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम बना है। उनसे भी मुलाकात करेंगे। खबर ये है कि विपक्षी नेताओं से अगले 3 दिनों तक नीतीश दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले लालू से नीतीश की मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है।
माना जा रहा है कि लालू यादव ने नीतीश को विपक्षी एकता का जो फार्मूला दिया है, उसमें 2024 के प्लान को सटीक बनाने के लिए टिप्स हैं। वहीं दिल्ली जाने के बाद मुख्यमंत्री अपने आगे की गतिविधियां करेंगे। कयास लगाया जा रहा कि विपक्षा नेताओं से मिलकर केंद्र के खिलाफ वह रणनीति तैयार करेंगे।