NEWSPR डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीमपुर खीरी की घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया और अखबार के माध्यम से उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। इस घटना पर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और कार्रावई करनी चाहिए।
इसके अलावा जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना मैंने कई बार अपना पक्ष रखा है मैं चाहता हूं इस मामले पर विचार करके सरकार निर्णय लें। हम लोगों की राय है कि जातीय जनगणना होना चाहिए। जिन 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल के साथ हम है पीएम मोदी से मिला थे। उन्हीं 10 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करके आगे क्या किया जाना चाहिए इस पर निर्णय लेंगे उपचुनाव के बाद सभी 10 राजनीतिक दलों से मिलकर बातचीत करेंगे।