NEWSPR डेस्क। पटना में आज मुख्यमंत्री Nitish Kumar द्वारा के कर-कमलों द्वारा ‘डायल 112’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तमाम नेता और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि किसी भी घर में या किसी भी इंसान के साथ अगर कोई घटना-दुर्घटना घटित होती है तो वह तुरंत मदद के लिए डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में आपातकालीन सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर 112 को बुधवार को लांच कर दिया।
बता दें कि इस योजना में करीब सात हजार पुलिसकर्मी लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगाए गए हैं। जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। एसपी रैंक को दो अफसरों को भी लगाया गया है। आईजी वायरलेस इसे मॉनिटर करेंगे। आज से बिहार में भी पुलिस, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा के लिए भी सिर्फ यही एक नंबर होगा जो कि 112 है। किसी भी परेशानी में फंसने पर तुरंत इस नंबर पर कॉल कर सकते। जैसे कहीं अपराध हो जाए या किसी को एंबुलेंस सेवा की जरूरत हो या फिर आग लग जाए तो फिर इस नंबर पर कॉल घुमा सकते हैं।
बिहार में इस परियोजना को दो चरणों मे लागू किया जा रहा है। पहले चरण में 400 वाहनों में मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया गया है। यह जीपीएस की तरह काम करेगा। इसमें एक मॉनिटर रहेगा जिसमें तीन हिस्सों में जानकारी उपलब्ध होगी।