मुगंरे में मछली पकड़ने को लेकर दो गुटों में जमीनी विवाद, वरीय अधिकारियों के मामले निपटाने के आदेश के बावजूद कुछ नहीं कर रहे अंचलाधिकारी

Patna Desk

डेस्क। मुंगेर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद  हो रहा। जिसे लेकर वरीय अधिकारियों ने इसे जल्द से जल्द निपटाने का आदेश अंचलाधिकारी को दिया था। इस मामले में जमीन मालिक नाथो यादव की मानें तो वे इस जलकर के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ते चले आ रहे है। मछुआरा समिति के लोग और उनके बीच अक्सर विवाद हो जाता। जमीन नापी करने को लेकर आदेश दिए गए थे। ताकि जमीन बराबर में बांट दी जाए।

वहीं वरीय अधिकारियों के इस आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी,20-22 दिन गुजार जाने के बाद भी वरीय अधिकारियों के आदेश को पूर नहीं कर पहा रहे। इम्नाबाद जलकर का सीमांकन/पैमाइस,जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने पक्षकारों के बीच तनाव खत्म करने और विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी को आदेश दिया था। जिसे लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है।

मुंगेर में सफियाबाद ओ0पी0 क्षेत्र के इन्द्ररूख मौजा स्थित इम्नाबाद जलकर को लेकर दो पक्षकारों के बीच उत्पन्न हुए तनाव को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी जय प्रकाश को 20-22 दिन पहले उप विकास आयुक्त के पत्रांक-1935 दिनांक- 22-10-2021 के तहत 24 घंटे के अंदर इन्द्ररूख मौजा स्थित खाता-55 के खेसरा-9 एवं 1546 की 48 एकड़ 42 डिसमल जमीन को चिह्नित कर उसका सीमांकन एवं नापी कर विधि सम्मत कार्यवाई करने का आदेश दिया गया था। जिससे इम्नाबाद जलकर के विवाद को जल्द से जल्द निपटाया जासके,परन्तु जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी जय प्रकाश द्वारा इस मामले में टालमटोल की नीति अपनाते हुए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

इस मामले में जमीन मालिक नाथो यादव की मानें तो वे इस जलकर के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ते चले आ रहे है। नाथो यादव के पिता स्वर्गीय निर्धन यादव ने नाथो की पत्नी शुशीला देवी को वर्ष 1978 में 48 एकड़ 42 डिसमल जमीन को गिफ्ट किया था। इस जमीन पर हर वर्ष बाढ़ का पानी आने के बाद जलकर बन जाता है और प्रत्येक वर्ष इस जलकर में मछली मारने को लेकर नाथो यादव और मछुआरा समिति के लोगों के बीच विवाद हो जाता है।

जिससे विधि व्यवस्था बिगड़ने कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही सरकारी राजस्व का भी नुकसान होता है। इस मामले को खत्म करने को लेकर लिए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी जय प्रकाश को उक्त जमीन का सीमांकन के साथ  नापी करवाने का आदेश दिया था। परंतु इस मामले में जमालपुर प्रखण्ड के अंचलाधिकारी जय प्रकाश अपने वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना  कर रहे हैं। जिस कारण जलकर के दोनों पक्षकारों के बीच मछली मारने को लेकर टकराव कि स्थिति उत्पन्न हो रही है।

मुंगेर से मो इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article