मुजफ्फरपुर एसडीओ पूर्वी और पश्चिम बने डांडी बम : चौथी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।

Patna Desk

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा. आपको बता दें की इसे उतर बिहार का देवघर भी कहा जाता है.

मुजफ्फरपुर पूर्वी और पश्चिम SDM ने डांडी बम बनकर बाबा गरीबनाथ पर किया जलाभिषेक.

SDM पश्चिम बृजेश कुमार ने डांडी बम बनकर बाबा भोलेनाथ से पूरे जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना किया. वहीं SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने भी पूरे जिलेवासियों के लिए शांति, सुख समृद्धि की कामना की.

पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कावरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है. इसलिए इस बार के मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है. श्रद्धालुओं को धन धान्य का विशेष लाभ मिलता है. बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से हो आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक का॔वरियों और कांवर कांवरियां का जत्था बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचा जहा पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. कांवरियों के द्वारा देर रात से ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू है. साथी ही स्थानीय श्रद्धालुओं की भी काफी भीर उमर पड़ी. चौथी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

Share This Article