मुजफ्फरपुर के इस अस्पताल में घोर लापरवाही, कैंप में हुए आंखों के ऑपरेशन के चलते कई के आंख खराब, आंख निकालना पड़ा, अस्पताल में मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के एक निजी संस्था द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने गए कई लोगों की आंखें खराब हो गई। वहीं आंखें खराब होने के कारण कई मरीजों की आंखों को भी निकालना पड़ा। जानकारी के मुताबिक मामला उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित EYE HOSPITAL का है। जहां कुछ दिन पहले एक कैम्प लगाया गया था। जहां आसपास के जिलों से आए हुए करीब 20 से 25 लोगों की आंखें का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान खराब हो गई और जिसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों की आंखे निकाल ली गई।

वहीं बचे हुए कई लोगों को भी डॉक्टरों द्वारा आंखें निकालने की बात बताई गई है। 22 तारीख को अस्पताल में कैम्प लगा कर कई लोगो का ऑपरेशन किया गया था। जिसमें 25 लोगों से ज्यादा को ऑपरेशन के बाद आंखों में दर्द होना शुरू हो गया जिसके बाद मरीजों ने अस्पताल से संपर्क साधा तो डॉक्टर ने आँख में इन्फेक्शन कि बात बताई। जिसके बाद अस्पताल द्वारा ही मरीजों को पटना इलाज के लिए ले गए और पटना में डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन सफल नहीं हुआ, जिसके कारण आंख निकालना होगा। तब शहर के आई हॉस्पिटल में लाकर मरीजो का आँख निकाला गया। मरीजों के परिजनों ने सिविल सर्जन से मिलकर उक्त मामले को संज्ञान में दिया गाया है।

सिविल सर्जन विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वहीं अब इसकी जाँच करवाई जाएगी। ब्लाइंडनेस कंट्रोल के पदाधिकारी होते हैं, उनके नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम बनाई जा रही है। तीन दिनों में जांच कर प्रतिवेदन देंगे।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article