मुजफ्फरपुर के गंरहा थाना पर हमला के दूसरे दिन गांव पुलिस छावनी में तब्दील, शव का हुआ दह संस्कार।

Patna Desk

 

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की डर से भाग रहे एक युवक की पोखर में डूबकर मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बबाल काटा. अक्रोशित लोगो ने गरहा थाना के मालखाना में जप्त कई बाइक और चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए कई उपद्रवियों को उठाया. घटना के बाद गरहा थाना से लेकर गांव तक पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

इधर घटना के दूसरे दिन पुलिस के भय से गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि स्थिति अब सामान्य है. इधर डीएसपी समेत कई पुलिशकर्मी थाने से लेकर गांव तक कैम्प कर रही है. थाने पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह पहुचकर छानबीन कर रहे हैं. परिजनों ने शव को दाह संस्कार कर दिया है.

बता दें की बुधवार को गरहा पुलिस टीम रामपुर जयपाल में शराब मामले में छापेमारी करने पहुंची थी. वही पुलिस के डर से पानी भरे गड्ढे में कूदे युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गरहां थाना पर हमला बोल दिया.

 

Share This Article