NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के नूडल फैक्ट्री ब्लास्ट के घटना की सच्चाई का पता करने एवं पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए मुजफ्फरपुर महानगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष राई शाहिद एकबाल मुन्ना के नेतृत्व में 13 सदस्यीय जांच दल एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे। जहां पर भर्ती मरीज एवं घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया।
जांच दल ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद यह पाया कि घटना के 30 घंटा बीत जाने के बावजूद भी अभी तक घटना स्थल पर से मलबा को नहीं हटाया गया है। जिसके कारण मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल सकता है। अगर मलबा हटाया जाता है तो हो सकता है कि मलबे के अंदर और भी लोग दबे हुए हो। ऐसी भी संभावना है कि मलबे के अंदर कोई व्यक्ति अंतिम सांस भी ले रहा हो।
इसके साथ ही कहा कि जांच दल बिहार सरकार से यह मांग करती है कि मृतकों की सही संख्या का पता लगाने के लिए एवं बॉयलर के फटने का सही कारण का पता करने के लिए उच्चस्तरीय जांच दल का गठन किया जाए। मृतक के आश्रितों को कम से कम ₹2000000 का मुआवजा दिया जाए.
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट