NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में क्यूआरटी, एसआईटी और पुलिस की विशेष छापेमारी से हड़कंप मच रहा। बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित एक पेट्रोलियम एजेंसी के पास पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई।
जनाकारी के अनुसार शेरपुर स्थित भारत पेट्रोलियम एजेंसी के पास एक साथ क्यूआरटी, एसआईटी टीम सहित कई थानों की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कारवाई से हड़कंप मचने लगा। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर अवैध गैर प्रतिबंधित प्रदार्थो का खरीद-बिक्री की जाती है। जिसके बाद पुलिस सक्रीय हो गई और क्यूआरटी, एसआईटी टीम सहित पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान तेज़ कर दी। हालांकि पुलिस के पास खाली हाथ लगी। किसी भी प्रकार का अवैध प्रदार्थ नहीं मिला।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट