NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गायघाट पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लूट के मास्टर माइंड को लूटी गई बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी कर अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
जबकि तीन अबतक फरार चल रहे हैं। आरोपियों के पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, चोरी की 3 मोटरसाइकिलें और अन्य मादक पदार्थ बरामद किया है। आरोपियों के अनुसार उन्होंने इस क्षेत्र में कई बाईक चोरी एवं लूट की घटनाएं जैसी वारदातों को अंजाम दिया हैं। गायघाट पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के अनुसार दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर रेल ढाला के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान सूचना मिली कि बदमाश हाईवे के किनारे बैठ लूट की योजना बना रहे हैं। चेकिंग दौरान भागने के क्रम में बदमाशों को दबोच लिया गया।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट