बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्करों के हौसले बुलंद है, लगातार बिहार के विभिन्न जिलों से उत्पाद और पुलिस के द्वारा शराब पकड़ाने के खबर सामने आते रहती है, लेकिन शराब तस्कर अपने करतूत से बाज नहीं आते है, वही ताजा मामला मुजफ्फरपुर से है, जहा कांटी थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जा रही है, सूचना मिलते ही पुलिस ने दरभंगा मोड़ के पास वाहनों की छापेमारी शुरू कर दी, इसी दौरान एक ट्रक की छापेमारी की गई तो उसमे से लगभग 3400लीटर विदेशी शराब बरामद किया साथ ही दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी ने प्रेसवार्ता कर बताया की शराब पंजाब से लाई जा रही थी और दरभंगा डिलीवर करने की बात सामने आई है , हालाकि ट्रक मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस पूछताछ में जुटी है. इनके लिंको की जांच की जा रही है.