मुजफ्फरपुर में प्रदूषण को लेकर के जिला प्रशासन ने पटाखा फॉरेन और बेचने पर लगाई रोक जिले के खराब हो रही हवा और शहर की AQI को बेहतर करने की एक दिशा को बेहतर करने को लेकर अब जिले में दिवाली में पटाखे फोड़े जानें और बेचने पर लगाई रोक. एनजीटी के आदेश के पालन करने के दिशा में बिहार के मुजफ्फरपुर में भी लगाई गई रोक.
इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बताया प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर जिला में दिवाली छठ पर रहेगी रोक और जिला में सभी तरह से पटाखा को पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है और खरीद बिक्री पर रोक को लगाने के लिए टीम बनाई जा रही है. साथ ही जारी आदेशों के अनुपालन हेतु बेचने और खरीदने वाले पर निगरानी रखने की दिशा में सभी थाना को इसके लिए निर्देश दिए गए.
आपको बता दें कि बीते साल में भी एनजीटी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बोर्ड के द्वारा राज्य के कई जिले में बढ़ते हुए प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में और शहर की AQI को बेहतर बनाए रखने के लिए राज्य प्रदूषण बोर्ड के आदेश पर रोक लगाई गई थी जिसमे मुजफ्फरपुर भी शामिल था.
आपको बता दें की दिवाली पर्व और छठ में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा पटाखा फोरी जाती है जिसके कारण प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है अब इसको लेकर AQI बेहतर करने की दिशा में पटाखा नही फोड़ने का आदेश दिया जारी किया गया है.