मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने लाखों रुपए के विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को दबोचा, 55 कार्टन शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने लाखों की विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप में कुछ लोग अवैध शराब का भंडारण कर शराब का कारोबार कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग ने उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज देव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।

जिसके बाद टीम उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की। जहां से अवैध शराब के लगभग 55 कार्टन टीम के द्वारा बरामद किया गया है। वहीं टीम ने स्थल से एक कारोबारी को भी धर दबोचा है जिससे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप गांव में छापेमारी कर 55 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही एक कारोबारी को भी धर दबोचा गया है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई गई है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article