मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई में शराब बरामद किया।टीम ने शहर के विशाल मेगा मार्ट से अवैध विदेशी शराब जप्त किया है।मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।शराबबंदी वाले बिहार में उत्पाद विभाग की रेड से मॉल में हड़कंप मच गया.
दरअसल प्रभारी उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि इमलीचट्टी स्थित विशाल मेगा मार्ट अवैध शराब की खेप छुपाई गई है।एक टीम गठित कर विशाल मेगा मार्ट में छापेमारी की गई।पुलिस को देखते ही मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन गया।टीम ने सभी सभी फ्लोर पर छानबीन की।इसी दौरान ग्राउंड फ्लोर के बाथरूम से टीम ने अवैध विदेसी शराब बरामद किया.
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट से शराब बरामद हुई है।कौन शराब की खेप लाया है।जांच की जा रही है.