NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में लगातार कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा। बता दें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण ने कई डॉक्टर सहित 250 से अधिक लोगों को चपेट में ले लिया है। महज 1 सप्ताह के अंदर एक केस से अचानक सैंकड़ों केस हो गया।
वहीं अगर सीएस की मानें तो जिले में कई डॉक्टर, एएनएम की कई छात्रा सहित 123 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 270 हो गयी है। उन्होंने कोरोना को लेकर तमाम सावधानियां बरतने के लिए कहा है। लोगों को घरों से आवश्यक कार्य के लिए निकलने की हिदायत दी है। इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता को लेकर भी कई बात कही।
मुज़फ़्फ़रपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट