मुजफ्फरपुर में डीआरआई टीम की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपये का गांजा जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर और पटना डीआरआई की टीम ने संयुक्त रूप से मुजफ्फरपुर में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को भी दबोचा है। मनियारी थानाक्षेत्र के काजी इंडा टोल प्लाजा के पास हुई। बंगाल नंबर की ट्रक पर एक हजार किलो गांजा लोड कर तीन तस्कर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से समस्तीपुर जा रहे थे। तभी डीआरआई की टीम ने तीन तस्करों को भी दबोच लिया। फिलहाल तीनों से माड़ीपुर स्थित कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

डीआरआई ऑफिसर ने बताया कि ट्रक आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से समस्तीपुर जा रही थी, डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की जब तलाशी ली तो 362 बोरी चावल की खेप के बीच 1000 किलो वजन का 99 पैकेट गांजा छिपा मिला। ड्राइवर और उसके साथी ने बताया कि गांजा विशाखापट्टनम में उसके वाहन में छिपा कर रखा गया था और गंतव्य स्थान मुजफ्फरपुर था। मुजफ्फरपुर से निकलने के बाद फिर वहां से आगे जाता। वहीं गिरफ्तार तीनों तस्करों की निशानदेही पर ट्रक मालिक को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article