News PR Live
आवाज जनता की

मुजफ्फरपुर में डेंगू चिकनगुनिया मामला बढ़कर हुआ 32 : अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के साथ में ही चिकनगुनिया के मामले में हो रहा इजाफा, लगभग आधा दर्जन नए केस की पुष्टि के बाद जिला में केस की संख्या बढ़कर के हुआ 32 हो गया है, बताया गया की सभी केस ग्रामीण इलाकों का आया है जिसके बाद जिले में आंकड़ा बढ़ कर तीन दर्जन के करीब हो गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

मामले में जिले के वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ सतीश ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मरीज का इलाज कराया जा रहा है. एक वही केस चिकनगुनिया का बताया गया है जिला में अब तक 4 चिकनगुनिया के केस की हुआ है पुष्टि जिसके बाद से जन जागरूकता और एंटी लार्वा फॉगिंग के निर्देश जारी.

आपको बता दें कि लगातार जिला में डेंगू के मामले में इजाफा जारी है, वही जिले में डेंगू का केस आज फिर से मिले कई नए केस जिसमे चिकनगुनिया के एक नए केस सामने आया है जिसके बाद से जिले आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है और सभी जरूरी निर्देश दिए गए एंटी लार्वा फॉगिंग दवाओ के छिड़काव करने के साथ मरीज के इलाज को लेकर के भी निर्देश दिए गए। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रहा है और सभी पीएचसी के साथ ही टीम को अलर्ट किया गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.