मुजफ्फरपुर में तेजी से पाऊं पसार रहा डेंगू, अबतक इतने मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

Patna Desk

 

 

राज्य भर में तेजी से पाव पसार रहे डेंगू ने मुजफ्फरपुर जिला में भी तेजी से दस्तक दी है जिले में महज ही एक दिन में 10 केस की पुष्टि के बाद से जिले में यह आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. जिसके बाद सभी पीएचसी में डेडीकेटेड वार्ड रिजर्व रखा गया है और दवाओ के छिड़काव के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए हैं. इसके साथ ही एसकेएमसीएच में प्लेटलेट्स का इंतजाम कर दिया गया है।इस मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दिया.

बताया जा रहा है कि इनमें से एसकेएमसीएच में 5 इलाजरत हैं और मरीजों में तीन मुजफ्फरपुर जिले के एक सीतामढ़ी व एक पूर्वी चंपारण के बताए गए हैं इसके अलावा जिले के मोतीपुर क्षेत्र बोचहां और मुशहरी क्षेत्र में भी मरीज मिले हैं जिसके बाद सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सभी PHC सीएचसी में अलग से डेंगू के वार्ड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है वही जिले में डेंगू वायरस मामले में बाहर से आने वाले मरीज पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया की डेंगू को लेकर हमलोग ने अपनी तैयारी को पूरा कर लिया है और इस को लेकर सभी पीएचसी में डेंगू वार्ड मेडिकल कॉलेज के साथ जिला सदर अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है और साथ ही मरीज की निगरानी रखी जाने के लिए अलग से टीम को बनाया गया है साथ ही प्रभावित वार्ड में दवाओ के छिड़काव किया जाने के लिए निर्देश दिए गए और मरीज की दवाओ को उपलब्धता को सुनिश्चित कराया गया है हमलोग डेंगू को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Share This Article