मुजफ्फरपुर में नए नए सिविल सर्जन ने किया पदभार ग्रहण, ली विभाग की सारी जानकारी, कहा- काम में लापरवाही बर्दास्त नही

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के नए सीएस डॉ. विरेन्द्र कुमार ने तत्कालीन सीएस डॉ. विनय कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण किया और पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारी मेडिकल कर्मी के साथ बैठक कर जिला स्थित स्वास्थ्य विभागों की जानकारी ली।

सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र कुमार ने पुरे सदर अस्पताल ब्लड बैंक मातृ शिशु सदन कोरोना का टीकाकरण अभियान और ई टेली मेडिसिन सेवा वैक्सिन स्टॉक सेंटर का समेत अन्य विभागों का निरिक्षण भी किया है। वही अचानक नए सिविल सर्जन के निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।

सिविल सर्जन डॉ विरेन्द्र कुमार का कहना है कि रोगियों की सेवा करना ही चिकित्सक और कर्मियों का परम कर्तव्य है। इसलिए सभी चिकित्सक और कर्मी पूरी कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले को लेकर उन्होंने पहले दिन चेतावनी देते हुए कहा कि इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article