मुजफ्फरपुर में निगरानी विभाग की सुबह सुबह हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. दरअसल निगरानी विभाग के रडार पर सदर अस्पताल का सीनियर क्लर्क है. निगरानी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा के घर और कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। ये छापेमारी खास तौर पर सदर थाना के खबरा इलाके में की गई। सुबोध कुमार ओझा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। निगरानी टीम की कई टीमों ने इस छापेमारी को एक साथ एक वक्त पर अंजाम दिया। सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा पर आय से अधिक और अकूत संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। इसी केस के बाद निगरानी विभाग की टीम ने वरीय लिपिक सुबोध कुमार ओझा पर शिकंजा कस दिया।