मुजफ्फरपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, दो रिंग बांध हुए ध्वस्त

Sanjeev Shrivastava

MUZAFFARPUR: लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है साथ ही नेपाल के द्वारा गंडक बराज में पानी छोड़े जाने की वजह से बूढ़ी गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है मुजफ्फरपुर का सिकंदरपुर में बूढी गंडक खतरे के निशान से 1. 02 मीटर ऊपर पहुंच चूका है.

इस वजह से बांद्रा प्रखंड के बरगांव पंचायत में बूढी नदी पर बना रिंग बांध ध्वस्त हो गया है. इससे सैकड़ों पंचायत के 500 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

वही सकरा में दूसरे दिन भी कदाने नदी का बांध ध्वस्त हो गया. जिसके कारण कांटी और मुशहरी प्रखंड के 10 हजार से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मुज़फ़्फ़रपुर जिले के 12 प्रखंडों के 166 पंचायतों में बाढ़ के पानी प्रवेश कर गया है,जिसके वजह से लोगों का जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Share This Article