मुजफ्फरपुर में लोगों ने खुद शुरू किया बांध का मरम्मती कार्य, बाद में प्रशासन भी जुटी, बांध में रिसाव होने से लोगों में था दहशत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर  में बूढ़ी गंडक नदी अपने उफान पर है, ऐसे में कांटी के कोठियां में बांध के आसपास कल रात से भीषण कटाव व रिसाव हो रहा था, जिसके बाद पूरे इलाकें में दहशत का माहौल बना था। स्थानीय लोग आनन फानन में जैसे तैसे बांध पर हो रहे कटाव व रिसाव को ठीक करने में लग गए। वंहीं जब इसकी सूचना सम्बंधित पदाधिकारियों को दी गई तो मामले को गम्भीरता से देखते हुए प्रशासन भी आनन-फानन में बांध के पास हो रही कटाव व रिसाव निरोधी काम को लेकर तैयारी में जुटे रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि वाटर वेज पदाधिकारी और ग्रामीणों की लगातार मेहनत के बाद अब बांध की स्थिति सही है । बता दे की दिनों से लगातार यहां पर बूढ़ी गंडक नदी का कटाव से ग्रामीणों में काफी दहशत है। बड़ी संख्या में लोग बांध पर ही रतजगा कर रहे हैं।

Share This Article