NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में बागमती उफान पर है। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कटौझा में बागमती खतरे के निशान से 1.47 मीटर ऊपर बह रही है। 24 घंटे में बागमती के जलस्तर में 48 सेमी, गंडक में 34 सेमी व बूढ़ी गंडक में 13 सेमी पानी बढ़ा है। बागमती का पानी कटरा पावर सब स्टेशन में घुस गया। इससे 17 पंचायत के 50 गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.
इधर, गंडक का पानी पारू के कुछ निचले इलाकों में घुस गया है। वहीं बूढ़ी गंडक का पानी दादर, शेखपुर ढाब, लकड़ीढाई, आश्रम घाट में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसको लेकर लोग बांध पर शरण ले रहे है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार औराई की दो पंचायत व तीन वार्ड में पानी पूरी तरह प्रवेश कर गया है। वहीं कटरा ब्लॉक में चारों तरफ पानी बढ़ रहा है। बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम औराई में छह और मीनापुर में पांच मोटरबोट से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।