मुजफ्फरपुर में 76 केंद्रों पर शुरू हुआ मैट्रिक परीक्षा, पल-पल की गतिविधियों पर नजर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के 76 केंद्रों पर शुरू मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है। जिसमें कुल 34 छात्र और कुल 42 केंद्र छात्रा के लिए बनाए गए हैं। जिलेभर में कुल परिक्षर्थियो की संख्या 73114 जबकि छात्रों की संख्या 34736 और छात्राओं की संख्या 38337 है।

वहीं मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और सतर्क है। जिला प्रशासन की तरफ से 152 स्टैटिक दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी की गई, जबकि 27 गश्ती दंडाधिकारी और 8 उड़नदस्ता एवं 04 सुपर उड़नदस्ता बनाए गए।

इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष परीक्षा की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। वंही अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए तो संबंधित वीक्षक एवं केंद्राधीक्षक पर भी जबाबदेही तय कर होगी करवाई। मुज़फ़्फ़रपुर में कुल 4 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं, प्रभात तारा चक्कर चौक रोड, डीपीएस मिठनपुरा, डॉ आर एम एल एस कॉलेज, एस आर टी राहुल नगर ब्रह्मपुरा बनाया गया है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article