NEWSPR DESK-मुजफ्फरपुर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार के आवास पर गिरी निर्माणाधीन अपार्टमेंट की सेंट्रिंग. दरअसल एसडीओ पूर्वी के आवास में बने गोपनीय शाखा कार्यालय में हुई इस हादसे से हड़कंप मच गया. दरअसल एसडीएम पूर्वी अमित कुमार की पत्नी उस वक्त कार्यालय में पढ़ाई कर रही थी और जैसे ही मोबाइल लेने के चेयर से उठी उसी समय ठीक बगल मे निर्माणधीन अपार्टमेंट का सेट्रिंग कार्यालय के ऊपर गिर गया, जिससे कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उनकी वाइफ भी चोटिल हो गई है. गनीमत यह रही की हादसा होने से ठीक पहले उनकी वाइफ उस चेयर पर से उठकर अपना मोबाइल लेने निकली थी.
इधर जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई करते हुए ठेकेदार सहित चार लोगो को मौके से पकड़ा. बताया गया की बिल्डिंग बॉयलॉज नियम का उलंघन कर निर्माण कराया जाने का मामला सामने आया है. घटना देर शाम काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक रोड स्थित एसडीओ पूर्वी आवास की है.